लखनऊ में दिखेगा रेसलिंग का रोमांच….‘क्लैश ऑफ बाहुबलीज’ में दुनिया भर के पेशवर रेसलर दिखाएंगे दम

# ## Game

राजधानी में जल्द ही विश्वस्तरीय पेशेवर रेसलिंग मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलेगा। ‘रणभूमि: क्लैश ऑफ बाहुबलीज’ नाम से आयोजित इस मेगा इवेंट में भारत समेत कई देशों के नामी पहलवान दमखम दिखाते नजर आएंगे। इन मुकाबलों का आयोजन आगामी 24 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा।

इस अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग कार्यक्रम की जानकारी बुधवार को आयोजन समिति के सदस्य एवं रेसलिंग वर्ल्ड ऑफ भारत और बीजर बॉन्जर वर्ल्ड के संस्थापक राज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हजारों वॉट के साउंड सिस्टम और दूधिया रोशनी के बीच होने वाले ये मुकाबले पूरी तरह पेशेवर अंदाज़ में आयोजित होंगे।

राज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और प्यूर्टो रिको सहित कई देशों के नामचीन पहलवान हिस्सा लेंगे। इनमें क्रिस मास्टर्स (अमेरिका), जो ई. लीजेंड (कनाडा), ग्रेट अलोफा (अमेरिका), कार्लिटो (प्यूर्टो रिको), जुबरी (दक्षिण अफ्रीका), काउबॉय जे. स्टॉर्म (अमेरिका) और टी.जे. ट्रेमर (दक्षिण अफ्रीका) जैसे अंतरराष्ट्रीय फ्रीस्टाइल रेसलिंग सुपरस्टार शामिल हैं।

भारत की ओर से टाइगर राप्ता और बारूद जैसे चर्चित पहलवान विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देंगे। वहीं महिला वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले होंगे, जिनमें भारतीय रेसलर अनिता सिंह अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं।
राजधानी के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बील, भारतीय पहलवान टाइगर राप्ता, अनिता सिंह और हसन याकूब मौजूद रहे। सभी ने कहा कि लखनऊ में इस तरह का आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।