Rampur: नगर में किराना की दुकान पर पिछले तीन महीने से दो युवकों द्वारा फर्जी ट्रांजेक्शन कर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार अफजाल हुसैन ने थाने में तहरीर देकर बताया है।
नगर के भूड़ा आश्रम गेट के पास उसकी परचून की दुकान है। मंगलवार को दोनों युवक फिर दुकान पर सामान लेने पहुंचे और फर्जी ट्रांजेक्शन का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान दुकानदार ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम नजरे आलम पुत्र जब्बार हुसैन निवासी हिसामपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद तथा बिलाल निवासी बरेठा थाना मैनाठेर बताया। दुकानदार ने दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी युवकों ने उनके पिता को अब तक आरोपी युवक अब तक करीब 14 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा चुके हैं।
