खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए मात्र 217 ने किया आवेदन, शिक्षक निर्वाचन में मतदाता बनने की गति धीमी

# ## UP

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए इन दिनों मतदाता सूची पर काम हो रहा है। मतदाता बनने के लिए छह नवंबर अंतिम तिथि है, लेकिन आवेदनों की संख्या से मतदाता बनने की रफ्तार धीमी दिखती है।

इसको लेकर 30 सितंबर को आदेश जारी किया गया। खास बात यह है कि खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए हर बार चुनाव के पहले मतदाता सूची तैयार की जाती है। लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर पहले से सूची में शामिल नाम वालों का नाम नई मतदाता सूची में नहीं होता है। जितने अध्यापक आवेदन करते हैं वही इसके मतदाता होते हैं। इस चुनाव में केवल माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के शिक्षक ही मतदाता बन सकते है। अब तक तो मतदाता बनने की रफ्तार से उदासीनता झलकती है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज पांडेय ने बताया कि जिले में 25 अक्टूबर तक ऑफलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 104 और ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 113 बताई गई है। अब तक कुल 217 अध्यापकों ने मतदाता बनने में रूचि दिखाई जबकि पिछले चुनाव में जिले में 29 सौ से ज्यादा मतदाता थे। आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर है।