छठ महापर्व की धूम: देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने संपन्न किया 36 घंटे का महाव्रत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

# ## National

 छठ महापर्व का आज चौथा और अंतिम दिन है। देशभर में उपवास रखने वाली महिलाओं ने सुबह उदयमान सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित कर 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत का समापन किया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक छठ घाटों पर भक्ति और उत्साह की लहर देखने को मिली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर छठ समापन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।”

लखनऊ में घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखनऊ के गोमती घाट, कुड़िया घाट और अन्य स्थानों पर रातभर महिलाएं जल में खड़ी रहीं। प्रातःकाल जैसे ही सूर्य की पहली किरण दिखी, ठेकुआ, फल और दूध से भरे सूप लिए महिलाओं ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया।बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में पर्व की रौनक साफ झलक रही थी। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिसमें पुलिस बल और गोताखोर तैनात रहे।

देश के अन्य शहरों में भी यही नजारा

– अयोध्या: राम की नगरी में सरयू तट पर सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों में सूर्य को अर्घ्य दिया। परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के साथ व्रत खोला गया।