राजधानी लखनऊ में सोमवार की भोर में बड़ा हादसा टल गया। आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे के मंडल अस्पताल आग लग गई। धुएं के गुबार से मरीजों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सुबह का वक्त था-सूचना मिलते ही अग्निमशन की टीम चंद मिनटों में पहुंच गई। आनन-फानन में मरीजों को प्रभावित वार्डों से निकालकर, सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया और आग पर काबू पाया।
घटनाक्रम सुबह 5:39 बजे का है। आलमबाग फायर स्टेशन के प्रभारी धर्मपाल सिंह के मुताबिक, आलमबाग के उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में आग की सूचना मिली। एक फायर टैंकर और यूनिट के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलाव हजरतगंज फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम पहुंची। अस्पताल पहुंचकर देखा तो वहां भूतल के सीसीटीवी और सर्वर रूम में भयंकर आग लगी। धुआं पहले माले और क्रिटिकल वार्ड में घुस रहा है-जहां मरीज भर्ती हैं। मरीजों में चीख-पुकार मची है। उनके तीमारदार भी भयभीत थे।
टीम आग पर काबू पानी में जुटी और दूसरी टीम ने मरीजों को प्रभावित वार्डों से निकालकर सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट किया।क्रिटिकल केयर वार्ड में फंसे मरीजों को सीढ़ियों के सहारे रेस्क्यू किया। उधर, हजरतगंज अग्निशमन की टीम भी पहुंच गई। दोनों टीमों ने मिलकर अस्पताल से 22 मरीजों को बाहर निकाला।
दरअसल, सुबह का वक्त था। रास्ते खाली थे। अग्निशमन टीम को जैसे ही सूचना मिली। टीम फौरन अस्पताल के लिए दौड़ पड़ी। दूसरी टीम को भी सूचित किया। इस तरह बेहतर समन्वय और तत्काल एक्शन ने आलमबाग के रेलवे हॉस्पिटल में एक बड़ा हादसा टाल दिया।
