दंगल गर्ल जायरा बनी दुल्हन…सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सबको चौकाया, लिखा-कुबूल है…

# ## Fashion/ Entertainment

आमिर खान की फिल्म दंगल से मशहूर दंगल गर्ल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है, जी हां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों से सबको चौका दिया है। जायरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक्ट्रेस ने साल 2019 में फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर धार्मिक कारणों के चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया और अब उन्होंने अपनी शादी की खबर देकर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने तस्वीर शेयर की जिसमें उनका और उनके पति का चेहरा दिख तो नहीं रहा पर उन दोनों को खुले आसमान के सामने साथ खड़े देखा जा सकता है। इसके अलावा जायरा ने एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की जिसमे उन्होंने निकाहनामा, विवाह डॉक्यूमेंट पर अपने हस्ताक्षर करती दिख रही हैं।

बात करें अगर जायरा के ऑउटफिट की तो उन्होंने इसके लिए सुनहरे धागों  से कढ़ाई से लाल रंग की चुनरी ली हुई है वह दुपट्टे से लेकर धागों तक सबकुछ माचिंग पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने इसमें कैप्शन में लिखा ‘सरल लेकिन अर्थपूर्ण रखते हुए सिर्फ इतना लिखा, ‘क़ुबूल है x3।’

जायरा का छोटा सा फिल्मी कर्रिएर

 मात्र 16 साल में जायरा को मिस्टर परफैक्शननिस्ट आमिर खान के साथ साल 2016 में काम काने का मौका मिला। इसके साथ दंगल अपने दमदार अभिनय से जायरा ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। उन्हें इसके लिए अभिनेत्री के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इसके बाद उनकी एक और फिल्म आई सीक्रेट सुपरस्टार (2017) जिसमें वह एक सिंगर के तौर पर अपना जौहर दिखने का मौका मिला। और बॉलवुड में अपने एक अलग पहचाने कर पाए।

फिल्मों को कहा अलविदा

फिल्मों में अच्छा करने के बावजूद साल 2019 में जायरा ने बॉलवुड से अपने को अलग कर लिया। उन्होंने फिल्में न करने का फैसला किया। उन्होंने यह कहते हुए किनारा किया कि यह उनके धर्म के खिलाफ है। उनका एक नोट भी सामने आया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दी, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर भी धकेल दिया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ईमान से दूर हो गई।’ उन्होंने आगे लिखा कि मनोरंजन उद्योग ने धर्म के साथ उनके रिश्ते में दखलंदाजा किया है, जिसके कारण उन्हें इससे दूर जाने का कठिन फैसला लेना पड़ा।