संजय गांधी पीजीआई संस्थान के न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थियेटर अब और अधिक आधुनिक तकनीक से लैस हो गए हैं। विश्व एनेस्थीसिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को संस्थान में ई-चार्टिंग सिस्टम की शुरुआत की गई। नई व्यवस्था से अब ऑपरेशन के दौरान मरीज की हर गतिविधि, दवा और निगरानी का डेटा रियल टाइम में दर्ज किया जाएगा।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से होगी सटीक मॉनिटरिंग
कार्यक्रम का शुभारंभ एनेस्थीसियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात तिवारी और सीएमएस डॉ देवेंद्र गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि इस डिजिटल प्रणाली से रोगियों की निगरानी पहले से अधिक सटीक और सुरक्षित होगी। ऑपरेशन थिएटर की कार्यप्रणाली अब पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चलेगी, जिससे रिकॉर्डिंग में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी।
डेटा विश्लेषण और निर्णय प्रक्रिया होगी आसान
एनेस्थीसिया विभाग की डॉ रुचि वर्मा और डॉ सुमित सचान ने बताया कि ई-चार्टिंग सिस्टम के आने से एनेस्थीसिया रिकॉर्ड्स का रखरखाव सरल होगा। मरीजों की सुरक्षा में सुधार के साथ-साथ डेटा विश्लेषण और निर्णय प्रक्रिया भी तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम पीजीआई को डिजिटल हेल्थकेयर के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा।
इस अवसर पर डॉ रुद्राशीश हलधर, डॉ सपना यादव, डॉ निधि सिंह, चंद्रेश कुमार कश्यप, धीरज सिंह, आर्यदत्ता चौधरी और मोहित निगम भी मौजूद रहे।