बरेली बवाल : मौलाना तौकीर रजा खां को सभी 10 मुकदमों में किया गया नामजद

# ## Bareilly Zone

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को शहर में जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दंगा कराने का प्रयास किया गया था। शहर में हुए बवाल के बाद अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब इन सभी मुकदमों में मौलाना तौकीर रजा खां को नामजद किया गया है। मौलाना तौकीर सात मुकदमों में पहले ही नामजद थे। इनमें से कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। शहर में बवाल कराने के लिए गैर जनपद से गैंगस्टर तक बुलाए गए थे। साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार से लोगों को बुलाया गया था। एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर का एंटी रायट गन छीनते हुए पुलिस का वायरलेस सेट भी उपद्रवियों ने लूट लिया था। बवाल के बाद कोतवाली में पांच, बारादरी में दो, किला, प्रेमनगर और कैंट थाने में एक-एक मुकदमा लिखा गया था। बवाल की साजिश रचने के आरोप में इनमें सात मुकदमों में तौकीर रजा को नामजद किया गया था। अब उन्हें सभी मुकदमों में साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है। उधर, पुलिस फरार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही हैं। थाना पुलिस के साथ ही एसओजी समेत अन्य टीमें लगाई गई हैं।आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर कोर्ट में  पेश हो सकते हैं

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी कराने की तैयारी
शहर में पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दंगा कराने की साजिश रचने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां 14 अक्तूबर को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उनके खिलाफ न्यायालय ने छह साल पहले सीएए-एनआरसी के विवाद के दौरान प्रदर्शन करने और 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर में बवाल कराने में दर्ज किए गए 10 मुकदमों में बी वारंट जारी किया है। मौलाना तौकीर को मौजूदा समय में फतेहगढ़ की जेल में रखा गया है। उन्हें कोतवाली पुलिस ने बवाल के दौरान दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। पुलिस ने इस प्रकरण में 10 मुकदमे दर्ज कराए थे। इसमें मौलाना तौकीर रजा समेत 125 लोगों को नामजद कराते हुए करीब तीन हजार अज्ञात उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया था। पूर्व में पुलिस ने सात मामलों में मौलाना तौकीर रजा को नामजद किया था, लेकिन जांच के बाद उन्हें बवाल कराने का मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए सभी सभी 10 मुकदमों में नामजद करते हुए पुलिस ने बवाल के नौ मुकदमों और सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान नामजद एक अन्य समेत 10 मुकदमों में बी वारंट लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ बी वारंट जारी कर दिया है। हालांकि शहर के माहौल को देखते हुए पुलिस ने उन्हें इन सभी मामलों में 14 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी की तैयारी कर रही है।