(www.arya-tv.com)कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में 13 अक्टूबर को सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति फेज़- 5 योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण तथा स्वावलंब के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में डॉ. दीप शिखा पाल तथा डॉ नेहा के नेतृत्व में “निबन्ध प्रतियोगिता” आयोजित की गई। जिसका विषय “राजनीति और खेल जगत में महिलाएं” था ।
प्रतियोगिता का प्रारंभ डॉ. दीप शिखा द्वारा छात्राओं से मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साझा करने के साथ हुआ तत्पश्चात डॉक्टर नेहा द्वारा निबन्ध की बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया गया । इस प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष ,द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की कुल 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी 25 छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन किया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की आयत खान ने प्रथम स्थान,बीए प्रथम वर्ष की नन्दिनी यादव ने द्वितीय स्थान तथा बीए प्रथम वर्ष की खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णयन समाजशास्त्र विभाग की डॉक्टर दीप शिखा पाल एवं शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉक्टर नेहा द्वारा किया गया।
मिशन शक्ति फेस 5, के इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप शिखा द्वारा तथा डॉ. नेहा द्वारा किया गया।
