Mr. Lucknow 2025 के ख़िताब से नवाजे गये नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन

Lucknow
  • Mr. Lucknow 2025 के ख़िताब से नवाजे गये नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन

(www.arya-tv.com)योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कीर्तिमान बनाने वाले विख्यात योग गुरु और नर्सिंग ऑफिसर योगाचार्य पं नवीन को उनके फिटनेस और योग के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान के लिए Mr. Lucknow 2025 के ख़िताब से नवाज़ा गया। यह पुरस्कार पं नवीन को सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोमती नगर के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान मे आयोजित गोल्डन एशिया अवार्ड सम्मान समारोह मे दिया गया। जिसमें माननीय रक्षामंत्री के सुपुत्र नीरज सिंह, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री विश्वनाथ एवं विभिन्न राजनितिक नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।