राज्य के 3.61 करोड़ राशनकार्ड धारकों के बीच आज से अक्टूबर का मुफ्त खाद्यान्न वितरण शुरु हो जाएगा। इस दौरान अलीगढ़, बदायूं, संभल, आगरा समेत मक्का खरीद बहुल वाले 23 जिलों के अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को पांच किलोआज मक्का भी मुफ्त मिलेगा।
वहीं, इनमें से 13 जिलों के पात्र गृहस्थी राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मुफ्त खाद्यान्न के तौर पर प्रति यूनिट एक किलो मक्का दिया जाएगा। खाद्य आयुक्त अनामिका सिंह ने इस संबंध में सभी डीएम व डीएसओ को पत्र भेज कर पारदर्शी ढंग से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए हैं।इस क्रम में 25 अक्टूबर तक मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जाना है। पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न वितरित किया जाएगा जबकि अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किग्रा खाद्यान्न वितरित किया जाता है। गोंडा, बहराइच, उन्नाव समेत 23 जिलों के अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को 14 किलो गेहूं, 16 किलो चावल, पांच किलो मक्का वितरित किया जाएगा।