बिजनौर में कुख्यात भूमाफिया गिरोह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Lucknow
  • रंगदारी न देने पर दबंगों ने तीन भाइयों पर किया जानलेवा हमला
  • सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिया तत्काल संज्ञान
  • भाजपाइयों के थाना घेरने के बाद हुआ मुकदमा दर्ज, पीड़िता परिजन ने दी विधायक को सूचना

बिजनौर, लखनऊ। योगी सरकार जहां भू माफियाओं के खिलाफ समय समय पर कठोर कार्रवाई कर रही है, वही बिजनौर थाना के अंतर्गत भू माफियाओं ने अवैध जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में अधिकांश आय दिन शिकायतें मिल रही है, साथ ही बिजनौर पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। तहरीर मिलने पर जल्द कार्यवाही नहीं होती, उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही दबाव बनाया जाता है। एक मामले में बिजनौर थाना के परवर पश्चिम गांव में बीते गुरुवार की शाम रंगदारी न देने पर दबंगों ने चाट व अंडे की दुकान लगाने वाले तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना से गुस्साए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।परवर पश्चिम निवासी पीड़ित परवेश ने बताया कि शाम करीब छह बजे वह भाइयों सर्वेश और उमेश के साथ प्राथमिक विद्यालय के पास दुकान पर बैठा था।

इसी दौरान गांव के शिवकुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ केके सिंह, रामकुमार सिंह, विष्णु कुमार, विक्की सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, बृजेश, अनिकेत सिंह और कौशल कनौजिया सहित उनके कई अन्य साथी लाठी-डंडे और तमंचे लेकर पहुंचे और धमकी दी कि बिना गुंडा टैक्स दिए दुकान नहीं लगाने देंगे। विरोध करने पर आरोपियों ने तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। मारपीट में सर्वेश और उमेश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा, धमकी, मारपीट और भय फैलाने जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। ताज़ा घटना में आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी तथा दुकान पर जबरन कब्ज़े का प्रयास किया। घटना के बाद परवेश रिपोर्ट दर्ज कराने बिजनौर थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। सूत्रों द्वारा मालूम कि किसान यूनियन के कुछ नेता पुलिस पर मुकदमा न लिखने का दबाव बना रहे थे, और आरोपियों के समर्थन में थाना पहुंचे थे।

जब बिजनौर थाना में पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो परेशान होकर पीड़ित परिवार ने विधायक राजेश्वर सिंह से शिकायत की। मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बीती रात नौ बजे थाने पहुंचे और संजीव कुमार मिश्रा उर्फ फंटन दूर संचार भारत सरकार के सदस्य के प्रयास से घेराव कर प्रदर्शन किया। कृष्णानगर, सरोजनीनगर और बंथरा थाने की पुलिस फोर्स बुलाई गई। माहौल गरमाने पर साउथ एडीसीपी रल्लापल्ली वसंत कुमार भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायलों को सरोजनीनगर सीएचसी भेजकर इलाज करवाया। घटना को लेकर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ उनके अन्य पंजीकृत मुकदमों की भी जांच पड़ताल की जा रही, विवेचना के आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना बिजनौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पूरे गिरोह की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।