लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इन चुनावों के लिए गुरुवार को अपने 5 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर और लखनऊ खंड के उम्मीदवार शामिल हैं।
शिक्षक चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी
- गोरखपुर‑फैजाबाद सीट से कमलेश को उम्मीदवार बनाया गया है।
- वाराणसी‑मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
MLC स्नातक चुनाव के लिए नाम
- इलाहाबाद‑झांसी खंड से डॉ. मान सिंह को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
- वाराणसी‑मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है।
- लखनऊ खंड से कांति सिंह को पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने कई अहम निर्देश जारी किए हैं। मतदाताओं की सुविधा पर खास जोर दिया गया है।