- प्रो० यशवंत राव केलकर के जन्म शताब्दी के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ
IET कॉलेज राम प्रसाद बिस्मिल सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं IET कॉलेज,लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में महान गणितज्ञ प्रो० यशवंत राव केलकर जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्र निर्माण प्रो० यशवंत राव केलकर के दृष्टिकोण से प्रेरणाएं विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय लखनऊ, के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं महाअभिकर्ता सूर्यभान पांडेय, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र धर्म पत्रिका के निदेशक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत व विशिष्ट अतिथि के रूप में निबंधक रेलवे क्लेसम ट्रिब्यूनल लखनऊ सिद्धार्थ वर्मा व दूसरे विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ, अवधेश सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे IET कॉलेज जानकीपुरम लखनऊ के डायरेक्टर प्रो० विनीत कंसल उपस्थित अतिथियों ने एक साथ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता के रूप युवाओं को संबोधित करते हुए मनोजकांत ने कहा कि युवा,नवोन्मेष और राष्ट्र निर्माण पर अपने संबोधन में कहा कि युवा वही है जो राष्ट्र ने निर्माण की क्षमता रखता है और बिना विपरीत परिस्थिति के भय और चिंता के या विचार किए बिना लक्ष्य को प्राप्त करने की, सही मायने में युवा वही है जो व्यवस्थाओं में परिवर्तन करने पर विचार कर उसको प्रबलता प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि सूर्यभान पांडेय ने कहा कि प्रो० यशवंत राव केलकर ऐसे प्राध्यापक थे जिन्होंने हमारी भारतीय संस्कृति में एकात्म मानव दर्शन का सिद्धांत अहम महत्व कहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे IET कॉलेज,जानकीपुरम लखनऊ,के डायरेक्टर प्रो० विनीत कंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तविक रूप में युवा वही है जो चरित्रवान हो
विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कियुवा वही है जिसमें समाज का रिश्तेदार का सकारात्मक प्रभाव हो वही सही मायने में भारत का प्रगतिशील युवा है।
कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत लखनऊ महानगर की उपाध्यक्ष डॉ० यशदीप कौर,आभार ज्ञापन महानगर सह मंत्री अतिशय जैन एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में अभाविप अवध प्रांत की उपाध्यक्ष प्रो० मंजुला उपाध्याय,अवध प्रांत के शोध कार्य प्रमुख डॉ०जितेंद्र शुक्ला,प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, विकास तिवारी,अमर प्रीत कौर,पुष्पा गौतम,सृष्टि सिंह,लक्ष्मी पांडेय,अदिति पाल,अभिषेक सिंह,अंकुर अवस्थी,श्रेयश मिश्रा,मुस्कान मिश्रा,अभय,अनुराग,रिशु चतुर्वेदी,सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।