करवा चौथ पर बन रहा सिद्धि योग का विशेष संयोग..जानिए क्या रहेगा चंद्रोदय का समय

# ## Lucknow

काशी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर को रात 2:49 बजे से शुरू होकर 10 अक्तूबर की रात 12:24 बजे तक रहेगी। उदया तिथि मानने के कारण करवाचौथ व्रत 10 अक्तूबर को रखा जाएगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है, जो पूजा-पाठ और व्रत के लिए बेहद शुभ माना गया है।

साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा, जो सुहागिनों के लिए विशेष फलदायी रहेगा। इस बार गुरु और शुक्र भी उदित रहेंगे, जिससे व्रत का प्रभाव और अधिक शुभ होगा। पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5:43 से 6:57 बजे तक रहेगा। लखनऊ में चंद्रोदय शाम 8:02 बजे होगा। महिलाएं प्रदोष काल में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा करेंगी और चंद्र दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करेंगी।

पुराने वक्त का दौर याद कीजिए जब घर में महिलाएं अपने पैरों में लाल आलता या रंग लगा परंपरागत वस्त्र धारण कर पर्व पर तैयार होती थीं। घर के पुराने स्वर्णाभूषणों का इस्तेमाल कर इस शुभ दिवस के दिन अपनी तैयारियां पूरी करती थीं। लेकिन वक्त के बदलाव और बढ़ते बाजारीकरण के दौर में अब ब्यूटीशियन और पार्लर खुल गए हैं जिनके पास करवा चौथ की पूरी तैयारियों के लिए बाकायदा पैकेज हैं। ब्यूटी पैकेज 1000 रुपये से 10 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। इसमें फेशियल, ब्लीच, हेयर स्टाइलिंग और मेकअप शामिल हैं।

करवा चौथ पर बाजारों में रौनक

सुहागिनों का करवा चौथ 10 अक्टूबर को है। ऐसे में बाजारों में जबरदस्त रौनक है। शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर ब्यूटीशियन महिलाओं के हाथों में मेंहदी सजा रही हैं। कोई दिल बनवा रहा है तो कोई मेंहदी से पति का नाम हथेली पर लिखवा रहा है। इस उत्सवी माहौल में फैशन और परंपरा का अनूठा संगम बाजारों में दिख रहा है। एक ओर जहां महिलाएं सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग करा रही हैं, वहीं बाजारों में मेंहदी, श्रृंगार सामग्री और डिजाइनर चूड़ियों की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ रही है।

होम सर्विस भी

कई पार्लर होम सर्विस भी दे रहे हैं। कपूरथला में ब्यूटी पार्लर संचालिका मोनिका ने बताया कि महिलाएं अब भारी मेकअप की बजाय ग्लासी स्किन और सॉफ्ट लुक पसंद कर रही हैं। ब्यूटी पैकेज 1000 रुपये से 10 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं। इसमें फेशियल, ब्लीच, हेयर स्टाइलिंग और मेकअप शामिल हैं। कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर आना पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में हम ही नहीं कई पार्लर होम सर्विस भी देते हैं।

घनी डिजाइन बढ़ा रही मेंहदी की कीमत, 300 से 2000 रुपये

मेंहदी एक्सपर्ट सादिक के अनुसार इस बार मेंहदी में करवा थाली, छलनी, पानी का ग्लास और पति के नाम के साथ दिल की डिजाइन वाली मेंहदी की ज्यादा डिमांड है। मेंहदी की कीमत 300 रुपये से 2,000 रुपये तक है और महिलाएं एक दिन पहले ही इसे लगवा रही हैं। जितनी घनी और बारीक मेंहदी रचाने की डिमांड होगी उसकी कीमत ज्यादा है।

श्रृंगार सामग्री और कॉस्मेटिक्स की बढ़ी मांग

हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, भूतनाथ, पत्रकारपुरम, कपूरथला समेत प्रमुख बाजारों में श्रृंगार और आभूषणों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। कॉस्मेटिक दुकानदारों के अनुसार फेस ग्लो सीरम, लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक, ट्रेडिशनल नेल शेड्स, हाइलाइटर, वाटरप्रूफ मस्कारा और लॉन्ग-स्टे काजल की बिक्री में इजाफा हुआ है। खासतौर पर मैरून, वाइन और रोज गोल्ड शेड्स ट्रेंड में हैं।

डिजाइनर चूड़ियों ने खींचा ध्यान, 500 से 5000 तक

महिलाएं कांच की चूड़ियों के साथ मोती की झालर, कुंदन, क्रिस्टल, जायको मोती और मीने की डिजाइनर चूड़ियों की ओर आकर्षित हो रही हैं। जनपद के व्यापारियों के अनुसार इन चूड़ियों की कीमत 500 से 5000 रुपये तक है। इस बार की खास बात यह है कि महिलाएं दोनों हाथों में कड़े और चूड़ियों का कॉम्बिनेशन पसंद कर रही हैं।