हरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत हो गई। गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए, मध्य प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु की फार्मास्युटिकल स्रसेन फार्मा कंपनी के फरार मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। MP पुलिस ने चेन्नई पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। बता दें कि सिरप के कारण कई राज्यों में बच्चों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। जिससे रेगुलेटरी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगराजन की गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया था। कफ सिरप मामले में रंगनाथन लंबे समय से वांछित था। छिंदवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने घोषणा की कि दवा निर्माता कंपनी के फरार आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
SIT करेगी मामले की जांच
पूरे मामले की विस्तृत जाँच के लिए जबलपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
तमिलनाडु में विशेष टीम
गौरतलब है कि प्रतिबंधित कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की एक विशेष टीम पहले ही तमिलनाडु पहुँच चुकी थी। परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के नेतृत्व में दो टीमें बुधवार सुबह तमिलनाडु के चेन्नई और कांचीपुरम पहुँचीं और जाँच शुरू की।