जनपद के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अमघटी जंगल में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोकुला बुजुर्ग (मौहरवा) निवासी कर्ता राम उर्फ करतु वर्मा के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम मृतक का मद्दों भट्टा बाजार के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर से लापता हो गया। रातभर खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह अमघटी जंगल में उसकी नग्न अवस्था में लाश मिलने से हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
परिजनों के मुताबिक शव पर कई जगह चोटों के निशान हैं, खासकर गले और प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे जख्म पाए गए हैं, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक को पहले बेरहमी से यातनाएं दी गईं और फिर उसकी हत्या की गई।
मृतक कर्ता राम भैंस खरीदने-बेचने का काम करता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसके दो बेटे व तीन बेटियां हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।