बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, बीएसई ने किया दमदार प्रदर्शन, यहां हुई गिरावट

# ## Business

मुंबई। बैंकिंग और आईटी सेक्टरों में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.62 अंक की तेजी के साथ 81,274.79 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 95.22 अंक (0.12 प्रतिशत) की बढ़त में 81,302.39 अंक पर था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 22.30 अंक चढ़कर 24,916.55 अंक पर खुला।

खबर लिखे जाते समय यह भी 29.65 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 24,923.90 अंक पर था। बैंकिंग और आईटी के साथ वित्त और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में लिवाली रही। वहीं, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, धातु और रियल्टी सेक्टरों में बिकवाली का जोर रहा।सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और भारती एयरटेल में गिरावट थी।