IND-W vs PAK-W: महिला विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को चकित कर देने वाले अंदाज में 88 रनों के विशाल अंतर से धूल चटा दी। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के मुकाबले अपनी अपराजित परंपरा को और मजबूत कर लिया। पाकिस्तानी खेमे से डायना बेग और सिदरा अमीन ने उम्दा योगदान दिया, मगर बाकी साथी खिलाड़ियों का सहयोग नदारद रहा। ऊपर से उनकी क्षेत्ररक्षण की कमजोरी ने तो मैच को और रोचक बना दिया।
ऋचा घोष की जान बची: साधारण कैच पर बड़ा चूक
पाकिस्तान की ओर से अंतिम और 50वें ओवर का जिम्मा डायना बेग ने संभाला। इस ओवर की तीसरी गेंद पर भारत की धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग गड़बड़ा गई। नतीजा, गेंद हवा में उछलकर ऊपर चली गई, जो पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों के लिए सुनहरा अवसर था। तुरंत ही पाकिस्तानी विकेटकीपर सिदरा नवाज ने तेजी से दौड़ लगाई। उसी पल फील्डर नतालिया परवेज भी गेंद की ओर लपकीं। अफरा-तफरी में दोनों खिलाड़ी आपस में धड़ाम से जा टकराईं। गेंद तो सिदरा के हाथों को छूकर निकल गई, लेकिन पकड़ में नहीं आई। यदि क्षेत्ररक्षण में थोड़ी सी समझदारी दिखाई होती, तो यह कैच आराम से लपका जा सकता था। दुर्भाग्य से, यह सुनहरा मौका पाकिस्तान के हाथ से फिसल गया।
भारतीय बल्लेबाजी का जलवा: ऋचा की तूफानी पारी
भारत की पारी में निचले क्रम पर उतरी ऋचा घोष ने आग उगल दी। मात्र 20 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 35 रनों का धमाकेदार स्कोर खड़ा किया, जिसमें तीन सधी हुई चौकियां और दो लंबे छक्के शामिल थे। इससे पहले हरलीन देओल ने धैर्यपूर्ण 46 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 32 रनों का योगदान देकर मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान की। इन्हीं प्रयासों से भारतीय टीम 247 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।
पाकिस्तानी गेंदबाजी में चमकी डायना, मगर महंगा पड़ा
पाकिस्तान की गेंदबाजी में डायना बेग सबसे आगे रहीं, जिन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट हथियाए। हालांकि, उनकी लाइन-लेंथ बिखरी रही, जिसके चलते उन्होंने 10 ओवरों में 69 रन भी लुटा दिए। अन्य छोर पर सादिया इकबाल और फातिमा सना ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं, लेकिन कुल मिलाकर पाकिस्तानी आक्रमण भारत के बल्लों से जूझता नजर आया। यह हार पाकिस्तान के लिए सबक साबित हो सकती है, खासकर क्षेत्ररक्षण के मामले में।