लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विकसित यूपी@2047 के मंच से स्पष्ट चेतावनी दी कि राज्य में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को सरकार सख्ती से दबा देगी। त्योहारों के मौके पर अराजकता फैलाने वालों को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “दशहरा बुराई और आतंक के विनाश का प्रतीक है, जो लोग भी उपद्रव मचाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि वे भविष्य में ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे।”
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उपद्रवियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और हिंसा के मुख्य साजिशकर्ताओं की संपत्तियों की जांच की जाए। शुक्रवार देर रात शीर्ष अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में उन्होंने ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति पर जोर देते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।