बरेलीः उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में तनावपूर्ण माहौल के बीच आला हजरत दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसान रजा कादरी (अहसन मियां) ने मुस्लिम समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की नमाज के बाद सभी लोग शांतिपूर्वक अपने घरों को लौटें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह अपील पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए की गई है।
पिछले शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर करीब 2,000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह भीड़ “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुई थी, जिसे तौकीर ने आयोजित करवाया था। प्रदर्शन रद्द होने के बाद स्थिति बिगड़ गई, और पुलिस के साथ झड़प और पथराव की घटनाएं सामने आई। इस दौरान कई लोग घायल हुआ और कई लोगों को पुलिस ने हिसारत में भी लिया साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।
पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आला हजरत दरगाह, जो बरेलवी सुन्नी समुदाय का पवित्र स्थल माना जाता है, क्षेत्र में गहरा प्रभाव रखता है। ऐसे में मौलाना की यह अपील शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
जुमे की नमाज के लिए प्रशासन हाई अलर्ट
पिछले सप्ताह की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने आज कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। गुरुवार दोपहर से जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया और इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जुमे की नमाज के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।