CM योगी को दी ‘I Love Muhammad’ के मंच से खुलेआम धमकी, मौलाना बोला- उसे यहीं दफना दूंगा अगर…

# ## National

बीडः महाराष्ट्र के बीड जिले से इस वक्त एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां ‘आई लव मोहम्मद’ कार्यक्रम के दौरान एक मौलवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए। मंच से दी गई तकरीर में मौलवी ने सीएम योगी को खुलेआम दफनाने की धमकी दी और उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। मौलवी ने योगी को माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे वहां आए, तो उन्हें यहीं दफना दिया जाएगा।

धमकी का वीडियो हुआ वायरल

यह घटना बीड के माजलगांव में हुई, जहां एक सार्वजनिक मंच से सीएम योगी को धमकी दी गई। इस कार्यक्रम का नाम ‘आई लव मोहम्मद’ था। धमकी देने वाले मौलवी की पहचान अशफाक निसार शेख के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक माजलगांव पुलिस स्टेशन में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, मौलवी का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है ‘आई लव मोहम्मद’ ?

देशभर में मुस्लिम संगठनों द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई जगहों पर जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन भी देखने को मिले। बीड में भी मस्जिद के बाहर ऐसा ही एक प्रदर्शन हुआ। संगठनों का दावा है कि कानपुर में इस अभियान के तहत पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अनुचित थी। उनका आरोप है कि इससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है और निर्दोष लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। अब यह देखना बाकी है कि सीएम योगी को दी गई इस धमकी के मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है।