विदेशियों में छाया हुनरमंद यूपी, कारीगरी का अनूठा जलवा, लखनऊ से लेकर बरेली तक इन उत्पाद ने मनमोहा

# ## National

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार हुनरमंद यूपी का जलवा सबसे अलग और खास दिख रहा है। रंग-बिरंगे पंडालों और आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉलों में जब विदेशी मेहमानों की नजरें कारीगरी पर पड़ीं तो हर कोई प्रभावित हुआ। लखनऊ की चिकनकारी और जरी-जरदोजी, बरेली का बांस शिल्प, जरी-जरीफा और हथकरघा उत्पाद, मुरादाबाद का पीतल, काशी की बुनाई और कानपुर के उद्योग ने बाजार में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई। अयोध्या में प्रभु राम का पंडाल बेहद खास रहा।

ट्रेड शो के पहले ही दिन यूपी के पारंपरिक हुनर और आधुनिक डिजाइन का संगम देखने को मिला। करीब 80 देशों से आए प्रतिनिधियों ने यूपी के हस्तशिल्प, बनारसी साड़ी, चिकनकारी, काष्ठकला, पीतल उद्योग, जरी-जरदोजी और अन्य उत्पादों को बड़े गौर से देखा और खरीदारी में गहरी रुचि दिखाई। राजधानी लखनऊ से आए कारीगरों की कढ़ाईदार कुर्तियां और साड़ियां विदेशी महिलाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं। वहीं, बनारस से आए बुनकरों की रेशमी साड़ियों पर उकेरी बारीकी ने सबका मन मोह लिया।

प्रदर्शनी महज हस्तशिल्प तक सीमित नहीं रही। मुरादाबाद की पीतल कारीगरी, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और अलीगढ़ के ताले जैसे उत्पाद भी स्टॉलों पर खूब सराहे गए। कई विदेशी कारोबारी प्रतिनिधियों ने यहां लगे स्टॉल्स पर सीधे कारोबारी करार करने में रुचि दिखाई। आयोजकों के मुताबिक, यह ट्रेड शो सिर्फ उत्पादों की बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यूपी की विरासत और कारीगरी को दुनिया के सामने पेश करने का बड़ा मंच भी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप विकसित यूपी @2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेड शो हुनरमंद युवाओं और कारीगरों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है। तकनीकी नवाचार और स्टार्टअप्स के साथ पारंपरिक कारीगरी की भागीदारी ने इसे और खास बना दिया है। यहां यूपी की प्रतिभा का वह अनूठा संगम दिखा जो आने वाले वर्षों में प्रदेश को न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर हुनरमंद हब के रूप में स्थापित करेगा।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपी के शहरों की खासियत

बरेली

  • ज़री-ज़रीफा और हथकरघा उत्पाद
  • फर्नीचर और शिल्पकला
  • ओडीओपी पवेलियन में स्थानीय उत्पाद

कानपुर

  • लेदर सिटी के चमड़े के उत्पाद
  • रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्सटाइल
  • आईआईटी कानपुर की स्टार्टअप इनोवेशन

लखनऊ

  • चिकनकारी और जरी-जरदोजी की पहचान
  • अवध की तहजीब और सांस्कृतिक उत्पाद
  • आईटी हब व स्टार्टअप इकोसिस्टम

मुरादाबाद

  • विश्व प्रसिद्ध पीतल नगरी का ब्रासवर्क
  • हस्तनिर्मित होम डेकोर व कटलरी
  • निर्यात आधारित धातु शिल्प

अयोध्या

  • राम नगरी का धार्मिक व सांस्कृतिक आयाम
  • राम मंदिर व पर्यटन केंद्रित स्टॉल
  • रामायण आधारित आर्ट और हस्तशिल्प