ऐसा पहले कभी नहीं देखा… एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले सूर्यकुमार

# ## Game

दुबई। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार न करने के भारतीय टीम के फैसले के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि असली जीत खिलाड़ियों और उनके जज्बे में होती है, न कि ट्रॉफी में। रविवार को हुए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के कारण पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तनाव स्पष्ट दिखाई दिया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, “मैंने पहले कभी नहीं देखा कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी न दी जाए, लेकिन मेरे लिए मेरी टीम और सहयोगी स्टाफ ही असली खजाना हैं।” भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया। भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मुकाबले जीते। सूर्यकुमार ने बाद में एक्स पर पोस्ट किया, “मैच खत्म होने के बाद लोग चैंपियनों को याद रखते हैं, न कि ट्रॉफी की तस्वीर को।” ट्रॉफी न लेने के फैसले पर उन्होंने स्पष्ट किया, “यह हमारा मैदान पर लिया गया फैसला था। हमें किसी ने इसके लिए नहीं कहा।”