व्यापार अधिकार मंच ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया केंद्र सरकार को आभार ज्ञापन प्रेषित

# ## UP

अयोध्या व्यापार बंधु बैठक में जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के माध्यम से जी एस टी रिफार्म और टैक्स में की गई भारी छूट स आह्लादित व्यापार अधिकार मंच ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र सरकार को आभार ज्ञापन प्रेषित किया।
संयोजक सुशील जायसवाल, महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन, जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी रामू, नगर उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल व आकाश जायसवाल आदि व्यापारी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री मा निर्मला सीतारमण को संबोधित इस ज्ञापन में जहां एक ओर कर स्लैब में भारी अंतर से आम नागरिकों को दी गई एतिहासिक राहत का जिक्र करते हार्दिक आभार ज्ञापित किया तो वहीं आन लाइन कारोबार के दुष्प्रभाव से टूट रहे खुदरा व्यापार की कमर को संभालने हेतु रेगुलेटर बनाने की भी मांग की ।
जिलाधिकारी महोदय ने इस ज्ञापन को केंद्र सरकार को प्रेषित करते व्यापारियों की अनेक समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया।
विश्व प्रकाश रूपन ने सड़क व दुकानों के बीच बन रही पटरी के बनते ही जगह जगह दब जाने की शिकायत की ।
साथ ही नियावां पाटेश्वरी विहार की ऊबड़ खाबड़ सड़क,टूटी नाली, स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के साथ पेड़ों की डालों को भी काट कर छोटा करने की मांग की,जिस पर संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने आदेशित किया।