बॉक्सिंग पंच के दम पर लखनऊ की बेटियां बनी चैंपियन… गोरखपुर ने भी मारी बाज़ी

# ## Game

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लखनऊ और गोरखपुर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 आयु वर्ग में मेज़बान लखनऊ की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 12 अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया, वहीं अंडर-17 वर्ग में गोरखपुर की टीम ने 29 अंक अर्जित कर विजेता बनने में कामयाब रही।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सह विद्यालय निरीक्षक (आंग्ल), लखनऊ की मनीषा द्विवेदी मौजूद रहीं। उनके साथ मंडल सचिव विश्वजीत पांडे ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर सोम प्रकाश शर्मा और लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह भी मुख्य रुप से मौजूद रहे।