मौसम में फिर होगा बदलाव, अंधड़ के साथ होगी बारिश

# ## Environment

त्तर प्रदेश में भीषण उमस और गर्मी से आमजन को हलकान कर रहा मौसम फिर करवट लेगा। इस दौरान न केवल अंधड़ के साथ बारिश होगी बल्कि तापमान गिरने पर गर्मी से भी राहत मिलेगी। कुछ ही दिनों में कई जिलों में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में शनिवार से मौसम में बदलाव की आहट है। अंधड़ के साथ बारिश के रूप में मौसम का यह बदलाव नजर आएगा। ऐसे में तापमान में भी कमी आना संभव है।फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। तेज धूप के साथ भीषण उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब आसमान में छाये रहने वाले बादल राहत देंगे। फिर कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान भी गिरेगा।