- लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा लखनऊ का गठन हुआ:राम कुमार मुख्य संरक्षक बने
नगर लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा लखनऊ के संगठन विस्तार की बैठक राम कुमार वर्मा ज्वेलर्स की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान आलमबाग लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में निम्न पदाधिकारी मनोनीत किए गए ।
मुख्य संरक्षक-राम कुमार वर्मा ज्वेलर्स अध्यक्ष -लोधी संजय कुमार वर्मा मुख्य प्रवक्ता – ब्रजलाल लोधी एडवोकेट
संरक्षक –
राम शंकर राजपूत,
किशन कुमार एडवोकेट,
श्रीमती कुमकुम राजपूत पूर्व
सभासद
राजेंद्र लोधी उर्फ राजू
देवी प्रसाद लोधी
अमरसिंह लोधी
रामस्वरूप वर्मा
जयपाल सिंह लोधी
रामप्रसाद वर्मा
दयाराम लोधी
महामंत्री –
भारत सिंह राजपूत
उपाध्यक्ष –
ओमप्रकाश लोधी
दिनेश कुमार लोधी
पुष्पेन्द्र सिंह लोधी
महेन्द्र सिंह लोधी
कमलेश कुमार लोधी
बाबू लोधी
मंत्री –
कौशिक लोधी
मीडिया प्रभारी –
दिलीप कुमार लोधी
आदि सभी सम्मानित पदाधिकारियों को वीरांगना महारानी अवन्तिबाई लोधी जी प्रतिमा भेंटकर व माला पहनाकर मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में एक स्वर में सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि संगठन को लखनऊ के 110 वार्डों में विस्तार के लिए युद्ध स्तर हम सब लोग मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही साथ लखनऊ के प्रत्येक गांव में संगठन के विस्तार के ग्राम अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठकें करने का निर्णय भी लिया गया।