मामूली तेजी के बीच शेयर बाजार ने बदली अपनी चाल, गिरावट के बाद हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

# ## Business

मुंबई। विदेश से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.32 अंक की गिरावट के साथ 81,574.31 अंक पर खुला। हालांकि कुछ ही देर बाद यह हरे निशान में चला गया और खबर लिखे जाते समय 47.64 अंक ऊपर 81,763.27 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 22.40 अंक गिरकर 25,034.50 अंक पर खुला।

खबर लिखे जाते समय यह भी हरे निशान में था और 0.08 प्रतिशत यानी 20.75 अंक ऊपर 25,077.65 अंक पर था। एफएमसीजी, धातु, आईटी, फार्मा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जबकि निवेशकों ने ऑटो कंपनियों में बिकवाली की। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान में थे जबकि टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट थी।