खेत में अकेला पाकर किया नाबालिग का रेप, पहचान खुलने के डर से उतारा मौत के घाट

# ## UP

 ठाकुरद्वारा सीमा से सटे जसपुर के अमियावाला गांव में 16 सितंबर को हुई एक नाबालिग किशोरी की हत्या और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने नाबालिग को खेत में अकेला पाकर दुष्कर्म किया और पहचान उजागर होने के डर से उसकी हत्या कर दी।आरोपी राजीव पर पूर्व में भी कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज है। आरोपी का व्यवहार और बयान बदलते रहना संदेहास्पद लगा, जिसके बाद सघन पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी युवक को पकडवाने मे सबसे बड़ी भूमिका डॉग स्क्वाड टाइगर नामक डॉग की रही ।