ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंडिया एक्सपो मार्ट ”उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025” (यूपीआईटीएस) में पर्यटन विभाग विशेष पवेलियन प्रदर्शित करेगा। इस पवेलियन में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन निवेश संभावनाएं और आर्थिक प्रगति के संसाधन दर्शाए जाएंगे।
यह बात पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में पर्यटन की अहम भागीदारी है। ”यूपीआईटीएस-2025 में नीति निर्माता, वैश्विक निवेशक, कारोबारी, शैक्षणिक प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी। जिनके द्वारा राज्य में निवेश और पर्यटन के नए अवसरों पर व्यापक विमर्श किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि ट्रेड शो के पवेलियन में डिजिटल स्टोरीटेलिंग, एआर-वीआर आधारित डिस्प्ले, ऑटो-नेविगेशन कियोस्क और सेल्फी जोन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आगंतुकों के लिए ब्रज का मयूर नृत्य, सोनभद्र और लखीमपुर के जनजातीय नृत्य, झांसी का बुंदेली नृत्य और लखनऊ घराने की कथक प्रस्तुतियां होंगी। यह पवेलियन राज्य की विविधता और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगा।
मोबाइल ऐप और निवेश प्रोत्साहन पर जोर
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग अपने मोबाइल ऐप के प्रचार पर विशेष ध्यान देगा। ऐप में क्यूआर-कोड के माध्यम से डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। विभाग निवेशकों के लिए पीपीपी-रेडी हेरिटेज प्रोजेक्ट्स की जानकारी उपलब्ध कराएगा, साथ ही पूंजी सब्सिडी, भूमि आवंटन, टैक्स छूट और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी नीतिगत प्रोत्साहनों का विवरण भी साझा करेगा।
पर्यटन होगा विकसित भारत @2047 का केंद्र
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि पर्यटन हमारी विकसित भारत @2047 की दृष्टि के केंद्र में है। यूपीआईटीएस उद्यमियों के लिए नए द्वार खोल रहा है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में प्रदेश का पवेलियन पर्यटकों, निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए खुला रहेगा।