सऊदी एयरलाइन्स ने वापस लिया किराया वृद्धि का फैसला, लखनऊ-जेद्दा यात्रियों को मिली बड़ी राहत

# ## Lucknow

लखनऊ। सऊदी एयरलाइन्स ने लखनऊ से जेद्दा के लिए टिकट किराए में की गई 7,000 रुपये की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया है। इस निर्णय से पुराने टिकट धारकों को अब अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। पहले एयरलाइन ने टिकट का किराया 52,200 रुपये से बढ़ाकर 59,000 रुपये कर दिया था, जिसके बाद पुरानी बुकिंग वाले यात्रियों से 7,000 रुपये अतिरिक्त वसूलने की योजना थी।

इस फैसले को रद्द करने के बाद उन यात्रियों को राहत मिली है, जिन्होंने पहले से टिकट बुक कराए थे। उमरा टूर ऑपरेटर्स ने सऊदी एयरलाइन्स के इस कदम का स्वागत किया है और इसे यात्रियों के हित में बताया है। यह निर्णय उमरा यात्रियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि किराया वृद्धि से उनकी यात्रा लागत में काफी इजाफा हो रहा था। अब पुराने किराए पर ही यात्रा सुनिश्चित होने से यात्रियों में संतोष देखा जा रहा है।