पार्षद रामनरेश रावत ने बंधुवा तालाब पर नए छठ पूजा पक्का घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

Lucknow
  • पार्षद रामनरेश रावत ने बंधुवा तालाब पर नए छठ पूजा पक्का घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

सरोजिनी नगर लखनऊ । वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड में तपोवन नगर कालोनी बंधुवा तालाब पर नए छठ पूजा पक्का घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत पार्षद के द्वारा किया गया शिलान्यास कार्यक्रम पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके पार्षद राम नरेश रावत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया।
पार्षद राम नरेश रावत ने पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता ललिता गिरी सूर्य प्रकाश मिश्रा जी से नारियल तुड़वाकर वा अशोक ओझा से घाट पर फावड़ा मरवाकर कार्य का शिलान्यास किया पार्षद राम नरेश रावत ने बताया की तपोवन नगर कालोनी में बने इस बंधुवा तालाब पर एक पक्का घाट पूर्व महापौर वर्तमान राज्यसभा सांसद डाक्टर दिनेश शर्मा के द्वारा 2015 में बनवाया गया था घाट पर प्रत्येक वर्ष छठ मैया भक्त की संख्या लगातार बढ़ रही थी इसी को देखते हुए यहां के पार्षद राम नरेश रावत ने अपनी पार्षद निधि से दक्षिण और उत्तर की दिशा में एक पक्का घाट बनवानेके लिए दस लाख रुपए की धनराशि जारी की है 35 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा जो कि दस लाख रुपए की लागत से निर्मित होगा ।
इस घाट पर प्रत्येकवर्ष सात हजार लोग पूजा करने आते है घाट कम होने से पूजा अर्चना मे भक्तों को दिक्कत होती थी दिवाली के पहले ये नया छठ पूजा घाट बनकर भक्तों के लिए तैयार हो जाएगा इस बार दस हजार लोग इसी बंधुवा तालाब छठ पूजा घाट पर छठी मैया की पूजा करेंगे
पार्षद राम नरेश रावत के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में ललिता गिरी रामेश्वर त्यागी सूर्य प्रकाश मिश्रा जय राम यादव संतोष त्रिपाठी सुभाष भारद्वाज अशोक ओझा कुलदीप कुमार उमा शंकर वर्मा राम नरेश गुप्ता माला सिंह द्वारिका विश्वकर्मा ऋषि राम यादव विनोद चौरसिया अनिल सिंह राम गोपाल रावत राकेश कुमार लक्ष्मी गुप्ता देवी ललिता देवी रेनू सुनीता राय साहब चक्की वाले आदि उपस्थिति रहे।
ये नया छठ पूजा घाट बन जाने से तालाब का सौंदर्यीकरण भी हो जाएगा और छठ मैया भक्तों को पूजा के लिए यही तालाब एक अतिरिक्त पर नया घाट भी मिल जाएगा। सभी को मिठाई खिलाकर वरिष्ठ जनों को माला पार्षद राम नरेश रावत द्वारा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। 

पार्षद राम नरेश रावत ने बताया केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महापौर सुषमा खर्कवाल राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनी नगर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कौशल किशोर जी मोहनलाल गंज लोक सभा युवा नेता नीरज सिंह विधानपरिषद सदस्य मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी जी मंडल अध्यक्ष श्रीमान के के श्रीवास्तव जी व वार्ड मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग और आशीर्वाद से वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड में लगातार विकास कार्य हो रहे है वार्ड की जनता ने हृदय से धन्यवाद व आभार किया।