प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल अलशेख के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती, महामहिम शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल अलशेख के दुखद निधन पर गहरी संवेदना। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सऊदी अरब और वहां के लोगों के साथ हैं।’’शेख अब्दुल अजीज दो दशकों से अधिक समय तक इस इस्लामिक देश के शीर्ष धार्मिक अधिकारी रहे। मंगलवार को उनके निधन की घोषणा की गई थी।
