आत्मनिर्भरता विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कुंजी : डा दिनेश शर्मा

Lucknow
  • स्वदेशी का अभियान आत्मनिर्भर भारत का आधार
  • जीएसटी दरों में कमी से जनता के लिए आरंभ हुआ बचत उत्सव
  • हर घर स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत का नारा

लखनऊ । राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भरता विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कुंजी है। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का आधार है। आज भारत अपने नागरिकों के बल पर महाशक्तियो को भी चुनौती दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी की दरों का सरलीकरण करके स्वदेशी के अभियान को नई गति प्रदान की है। स्वदेशी का अभियान आत्मनिर्भर भारत का आधार है।

हलवासिया मार्केट,हज़रतगंज, लखनऊ में जीएसटी सुधारों के सम्बन्ध में संवाद के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि हर घर स्वदेशी , घर घर स्वदेशी का नारा आत्मनिर्भर भारत का नारा है। भारत की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को कुछ नकारात्मक शक्तियां चुनौती दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर चुनौती को अवसर में बदल देते हैं और इस बार दुनिया की आर्थिक महाशक्ति से मिली चुनौती में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय किया है। अब हर प्रकार के सामान का देश में उत्पादन होगा तथा फिर उन वस्तुओं का देश में ही उपभोग होगा। आज का भारत कमजोर नहीं शक्तिशाली भारत है जिसे कोई भी आंख दिखा दे बल्कि ये वह भारत है जो मिसाइल एवं तेजस विमान बनाता है , बुलेट ट्रेन चलाने जा रहा है। ये प्रधानमंत्री मोदी का नया भारत है जो डरता भी नहीं है और डराता भी नहीं है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में जो कमी की है उससे व्यापारियों की बिक्री बढेगी तथा त्योहार के अवसर पर आम जनता को कम दाम में वस्तुए मिल सकेंगी। नए जीएसटी के लागू होने के साथ ही जनता के लिए बचत उत्सव आरंभ हुआ है। आज व्यापारी कह रहा है कि घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार। अब दैनिक उपयोग की वस्तुए सस्ती होगी। इस बदलाव के पीछे एक बडा लक्ष्य स्वदेशी को प्रोत्साहन देने का है। व्यापारी स्वदेशी उत्पादों की ब्रिकी करे तथा जनता स्वदेशी उत्पादों को ही खरीदना आरंभ कर दे।
डा शर्मा ने व्यपारियों से अनुरोध किया कि जीएसटी की छूट का लाभ आम जनता तक अवश्य पहुचाएं। उन्होंने व्यपारियों को जीएसटी के सरलीकरण के लाभ भी बताए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा, अन्नदाता किसानों व उद्योग जगत को सशक्त बनाएगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करेगा।

घटी जीएसटी – मिला उपहार,
धन्यवाद मोदी सरकार!

शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर आज हजरतगंज, लखनऊ स्थित हलवासिया मार्केट में प्रदेश के लोकप्रिय, वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री संजय गुप्ता जी और अन्य सहयोगी व्यापारी बंधुओ के साथ #NextGenGST के संदर्भ में पदयात्रा कर व्यापारी बंधुओं से संवाद किया उन्हें फूल देकर सम्मानित किया एवं घटे हुए GST दरों की जानकारी साझा की। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद भी दिया।

 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा, अन्नदाता किसानों व उद्योग जगत को सशक्त बनाएगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करेगा। रिसोर्स पर व्यापारी नेता अवनीश त्रिपाठी हरविंदर सिंह मोहम्मद अफजल आशीष गुप्ता विमर्श रस्तोगी ताहिर हुसैन अंशु श्रीवास्तव दीपक रामचंदानी आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे।