विकास खंड रामनगर के नहामऊ गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को कक्षा एक का छात्र गर्म सब्जी के भगोने में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। रसोईये ने बच्चे को निकाला और परिजन उसे लेकर सीएचसी गए, हालत सुधरते न देख उसे जिला अस्पताल से सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में शनिवार को इंटरवल हुआ था, इस दौरान MDM वितरण के दौरान धक्का लगने से शिवम भगोने में गिर पड़ा।
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर हड़कंप मच गया। रसोइया ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला। स्कूल के शिक्षकों ने कोई कदम नहीं उठाया पर सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी बड़ागांव ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। बाद में उसे सिविल अस्पताल लखनऊ भेजा गया। हादसे के बाद विद्यालय के शिक्षकों का रवैया संवेदनहीन बना रहा। शिवम के पिता शिवसरन ने बताया कि घटना के बाद कोई भी शिक्षक उनके बच्चे के साथ अस्पताल नहीं गया। बीएसए की फटकार के बाद शिक्षक जिला अस्पताल पहुंचे। विद्यालय में 201 छात्र पंजीकृत हैं और 11 शिक्षक तैनात हैं। प्रधानाध्यापिका ममता यादव ने बताया कि बच्चा खाना लेने गया था और धक्का लगने से भगोने में गिर गया। उन्होंने कहा कि वह जलने की दवाई खोज रही थीं, लेकिन तब तक परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल चले गए।