आगामी दूर्गा पूजा व अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग की गई। बैठक में डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी विनीत जायसवाल ने संभ्रांत नागरिकों धर्म गुरुओं से संवाद किया और सभी से त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई इस तरह का कार्य न किया जाए जिससे किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
समस्या होने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्व ढंग से मना सके। एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसलिए कोई इस तरह की पोस्ट न की जाए जिससे सौहार्द बिगड़ने का खतरा हो।
फर्जी अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बैठक में बजरंग दल के पूर्व प्रांत प्रमुख राकेश वर्मा गुड्डू ने भी अपना सुझाव रखा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सीओ सिटी आनंद राय समेत सभी थानों के प्रभारी व संभ्रांत जन मौजूद रहे।