कानपुर: रेडियोलॉजी छात्रा ने सपा विधायक छात्रावास के कमरे में फंदा लगाकर दी जान

# ## Kanpur Zone

कानपुर नगर पुलिस आयुक्तालय के काकादेव थाना क्षेत्र में एक रेडियोलॉजी छात्रा ने अपने निजी छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वरूप नगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आईपी सिंह ने बताया कि छात्रावास के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

सिंह ने बताया कि पीड़िता की पहचान पलक (19) के रूप में हुई है, जो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बैचलर इन मेडिसिनल रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग टेक्निक्स (बीएमआरआईटी) प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सूत्रों के मुताबिक वह चिंता और अवसाद का उपचार करा रही थी। छात्रावास आर्य नगर से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ बाजपेयी का है।

 एसीपी ने बताया कि “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लड़की अवसाद और चिंता से जूझ रही थी और यह उसके इस कदम के पीछे एक कारण हो सकता है।” पीड़िता की छोटी बहन दीप्ति ने पुलिस के सामने बताया कि पलक ने रविवार को उसे और उसकी रूममेट को दवाइयां खरीदने के लिए भेजा और फिर छत के हुक से फांसी लगा ली।

दीप्ति ने बताया कि जब हम वापस लौटे, तो कमरा अंदर से बंद था और कॉल का कोई जवाब नहीं आया। हॉस्टल के निवासियों और कर्मचारियों ने शोर मचाया और पुलिस को भी सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाज़ा तोड़ा गया तो पलक अंदर फंदे से लटकी हुई थी। एसीपी ने बताया कि शव ​​को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।