दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गोरखपुर और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इस ट्रेन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। पूजा विशेष ट्रेन का रोजाना संचालन होगा।
गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर 27 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी। ये ट्रेन 27 सितंबर को पुणे से 6:50 बजे प्रस्थान करेगी। अहमदनगर,कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल होते हुए दूसरे दिन बीना पहुंचेगी। वहां से करीब 1:30 बजे चलकर वीरागंना लक्ष्मी बाई जं. (झांसी), कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। यहां से 10:05 बजे चलकर गाेंडा, बस्ती होते हुए 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 01416 28 सितंबर से 1 दिसम्बर तक चलेगी। गोरखपुर से ये ट्रेन 28 सितंबर को 5:30 बजे प्रस्थान कर ट्रेन बस्ती पहुंचेगी। बस्ती से गोंडा होते हुए लखनऊ पहुंचेगी, यहां से रात 10:35 बजे चलकर यह ट्रेन दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहां से रात 12:25 बजे ट्रेन रवाना होगी। उसके बाद रेल वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी), बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा,भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर होते हुए तीसरे दिन 3:15 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 6, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।