रायबरेली: खाने का पैसा मांगने सिपाहियों ने ढाबा संचालक को पीटा, निलंबित

# ## UP

पुलिस अधीक्षक के तेज तर्रार छवि के बावजूद विभागीय मातहत शर्मसार करने में पीछे नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें खाना खाने के बाद ढाबा संचालक द्वारा रुपये मांगने पर दो सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं आरोप यहां तक है कि दोनों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट भी किया।

मामले का वीडियो वायरल हुआ तो महकमे में खलबली मच गई। एसपी ने तत्काल दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला डीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को दो पुलिसकर्मी खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर खाना खाया और इसके बाद बिना पैसे दिए ही जाने लगे।

आरोप है कि इस बीच ढाबा संचालक ने दोनों पुलिसकर्मियों से खाने के रुपये मांगे। इस पर पुलिसकर्मी ने आग बबूला होकर ढाबा संचालक से गाली गलौज शुरू कर दी।कुछ लोगों ने विरोध किया तो वर्दी के रौब में पुलिस कर्मियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।पुलिस कर्मियों की इस हरकत के बाद ढाबे पर लोगों की भीड़ लग गई, तो दोनों आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इससे विभाग की किरकिरी होने लगी। वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी डॉ यशवीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी रवि चौधरी और आशु चौधरी डीह थाने में तैनात थे। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ सलोन यादवेन्द्र पाल को सौंपी है।