वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धुर समर्थक एवं युवा कार्यकर्ता चार्ली किर्क की बुधवार को एक विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रखर युवा वक्ता चार्ली किर्क 31 वर्ष के थे और उटाह प्रांत में आरेम में उटाह वैली विश्वविद्यालय में छात्रों की सभा को संबोधित कर रहे थे। हमलावर ने उन्हें गोली मार दी जो प्राण घातक सिद्ध हुई। अधिकारियों ने कहा है कि हमलावर को पकड़ लिया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किर्क की हत्या को जघन्य बताते हुए इस घटना की निंदा की है। श्री ट्रंप ने कहा कि उनके पास इस क्षति को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्री चार्ली न केवल उनके लिए मित्र था, बल्कि वह भाई जैसा था। उन्होंने युवा नेता को एक सच्ची प्रेरणा की संज्ञा दी है।
राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी जानकारी में श्री चार्ली सबसे साहसी और सिद्धांतवादी व्यक्तित्व थे। ट्रंप ने कहा कि श्री चार्ली ने कभी किसी के लिए संकट पैदा नहीं किया वह अपनी बात कहते थे और दूसरों की सुनने के लिए भी तैयार रहते थे। श्री ओबामा ने कहा कि हम हत्यारे की मंशा को नहीं जानते, लेकिन इस तरह की घृणित हिंसा का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं हो सकता । उन्होंने युवा नेता के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।