लखनऊ: हाईकोर्ट पार्किंग में युवक पर हमला, युवती को अगवा करने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

# ## Lucknow

हाईकोर्ट में पेशी पर अंबेडकरनगर से आए युवक और युवती पर कुछ लोगों ने परिसर में ही जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए महिला को खींचकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध पर युवक को जमकर पीटा।

शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी व सिपाही दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। न्यायिक अधिकारी को वारदात की जानकारी देने के बाद पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में तीन नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

अंबेडकरनगर के जलालपुर भियाव स्थित दौलताबाद निवासी सर्वज्ञ तिवारी ने बताया कि एक मामले को लेकर हाईकोर्ट में रिट की थी। बुधवार को उक्त रिट पर सुनवाई थी। सर्वज्ञ ने बताया कि वह और परिचित शिफा शेख निवासी ग्राम भनपुरवा भयाव जलालपुर अंबेडकरनगर कार से पेशी पर आए थे। करीब 10:30 बजे सर्वज्ञ हाईकोर्ट के अंदर कार पार्क कर रहे थे। इस बीच अजीज शेख, अनवर शेख, वाजिद शेख और कुछ अन्य लोग पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे।

विरोध पर आरोपियों ने लात घूसों से जमकर पीटा। कार के शीशे तोड़ दिए। गाड़ी में बैठी शिफा को खींच लिया। उससे अभद्रता की कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। सर्वज्ञ ने बताया कि विरोध पर हमलावरों ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

शोर सुनकर जबतक सुरक्षाकर्मी और पुलिस कर्मी दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।ed