भारतीय क्रिकेट के सितारे आज पहुंचेंगे लखनऊ, इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए

# ## Game

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी आज राजधानी पहुंचेंगे। यह मुकाबले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे और इससे पहले दोनों टीमें शनिवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी।

पहला चार दिवसीय मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 से 26 सितंबर के बीच राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इसके अलावा तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाने हैं, जिनकी जल्द ही तारीखों को घोषित किया जायेगा।

इसके अलावा अगले साल जनवरी में प्रस्तावित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आयोजित की जा रही यह सीरीज चयनकर्ताओं के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

भारतीय ए टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। ध्रुव जुरेल, जो उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, को उपकप्तान बनाया गया है। उनके घरेलू मैदान पर खेलने से टीम को मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं लंबे समय से टेस्ट टीम के साथ जुड़े अभिमन्यु ईश्वरन से सभी की निगाहें होगी, जिन्हे डेब्यू का इंतजार है।

वहीं आईपीएल के उभरते सितारे साई सुदर्शन, शानदार फॉर्म में चल रहे नीतीश कुमार रेड्डी के साथ दूसरे मुकाबले से केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टीम से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेगी, जबकि भारतीय ए टीम के कुछ खिलाड़ी शाम तक राजधानी पहुंचेंगे।