उत्तर प्रदेश की राजनीति में आए दिन बयानबाजी से माहौल गर्म रहता है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार (8 सितंबर) को एक बड़ा बयान देकर चर्चा छेड़ दी है. उन्होंने राजा भैया की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उन्हें मंत्री बनाना चाहिए.
शिवपाल यादव ने कहा कि ठाकुर समाज में राजा भैया जैसी लोकप्रियता किसी और के पास नहीं है. वे लंबे समय से जनता के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं और लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं.
यही वजह है कि भाजपा अगर उन्हें मंत्री पद देती है तो इसका राजनीतिक फायदा पार्टी को मिलेगा. वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने इतना तक कह दिया कि, ‘योगी आदित्यनाथ अगर मुख्यमंत्री न होते, तो राजा भैया ठाकुरों के सबसे बड़े नेता होते.’
वह एक प्रभावशाली नेता हैं: शिवपाल यादव
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राजा भैया की हर शैली और हर बात उनसे मेल नहीं खाती हो, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक प्रभावशाली नेता हैं. लोगों के बीच उनकी पकड़ बेहद मजबूत है और उनके समर्थक हर वर्ग में मौजूद हैं. शिवपाल का यह भी मानना है कि भाजपा अगर उन्हें मंत्री पद देकर सम्मानित करती है तो इसका सीधा संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा.
सियासी गलियारों में शिवपाल के इस बयान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. एक ओर जहां इसे राजा भैया की राजनीतिक ताकत की स्वीकारोक्ति माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी खेमे में इसे भाजपा और छोटे दलों के बीच नए समीकरण बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
राजा भैया का जनाधार मजबूत है: शिवपाल यादव
भारत समाचार के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया की छवि एक स्वतंत्र और दबंग नेता की रही है. वे कई बार विधानसभा चुनाव जीतकर यह साबित कर चुके हैं कि उनका जनाधार मजबूत है. ऐसे में शिवपाल का यह बयान निश्चित तौर पर राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला है.