पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये के निवेश और विकास परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया. निवेश की परियोजनाओं में मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन, देश में अग्रणी प्लास्टिक उत्पाद-पैकेजिंग कम्पनी टेक्नोप्लास्ट की यूनिट का लोकार्पण शामिल है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने वर्तमान सरकार में बने सुरक्षा के माहौल को निवेश की आधारशिला बताया. इस संदर्भ के उन्होंने पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों से गुंडा टैक्स की वसूली सपा सरकार के संस्कार का हिस्सा था.
गीडा के प्लास्टिक पार्क में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले निवेश सपना था. डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रतिबद्धता से जनसेवा के किए गए कार्यों का परिणाम है कि आज प्रदेश में विकास, निवेश और रोजगार की संभावनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा का माहौल बनता है तो निवेश आता है. निवेश से नौकरी और रोजगार के द्वार खुलते हैं. रोजगार से खुशहाली आती है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है.
उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार सुरक्षा का माहौल देकर समृद्धि का मार्ग सुगम कर रही है. उन्होंने बिना नाम लिए सपा पर शाब्दिक प्रहार करते हुए कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले, प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने वाले लोगों ने नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. वोट बैंक की राजनीति में सुरक्षा से खिलवाड़ किया. बेटी-बहन की इज्जत की परवाह नहीं की, मातृशक्ति की गरिमा का ख्याल नहीं किया. ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है. जब ऐसे लोगों को मौका मिला और विकास नहीं करा पाए तो वे आगे भी नहीं करा पाएंगे.
सपाने समाज में अराजकता औरवैमनस्यताफैलाई
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में उद्यमियों, व्यापारियों से वसूली होती थी, गुंडा टैक्स लिया जाता था. आज ऐसा करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता. किसी ने गुंडा टैक्स वसूला तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते मिलेंगे. सपा सरकार में बिजली यदा कदा आती थी. ये उजाले के दुश्मन थे। उन्होंने समाज में अराजकता फैलाई. जातीय आधार पर सामाजिक तानाबाना छिन्न भिन्न किया. तुष्टिकरण को बढ़ावा देकर वैमनस्यता पैदा किया. जब सत्ता में ऐसे लोग होते हैं तो विकास पीछे छूट जाता है, युवा पलायन को मजबूर होते हैं. आज सरकार की स्पष्ट नीति, साफ नीयत और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है कि देश और दुनिया का सबसे अच्छा निवेश यूपी में हो रहा है. निजी क्षेत्र में हुए निवेश से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है.
पुलिस मेंभर्तीपाने वाले के परिवार को करें सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई है. इनमें गोरखपुर से भी काफी संख्या में युवा भर्ती हुए हैं. उन्होंने अपील की कि जिन गांवों के युवा पुलिस में भर्ती हुए हैं, ग्रामीणों को उनके परिवार को सम्मानित करना चाहिए. सीएम ने कहा कि अभी 2538 मुख्य सेविकाओं की भर्ती हुई है. पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकल चुकी है. नई भर्ती के लिए भी विज्ञापन आने वाला है. इस तरह सरकारी नौकरियों की भी बाढ़ आई हुई है. हर तरफ रोजगार ही रोजगार है. सरकार का प्रयास है कि यूपी के नौजवानों को रोजगार के लिए कहीं दूसरी जगह हाथ फैलाने की नौबत न आए.
हर जिले में सरदार पटेल के नाम पर बनाएंगेएंप्लॉयमेंटजोन
मुख्यमंत्री ने विकास, निवेश और रोजगार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाएगी. उसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके रुचि के अनुरूप कार्य देकर उन्हें सेवायोजित करेगी. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक जनपद में औद्योगिक वातावरण बन रहा है.
पीएमकी मां अपमान, हर मां और सभी भारतीयों का अपमान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दिनों बिहार में कांग्रेस और राजद के मंच पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया. यह राजनीति के पतन का स्तर है. इस अशोभनीय कृत्य को कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद शारदीय नवरात्र पर हम सब मातृशक्ति की आराधना के अनुष्ठान से जुड़ेंगे. दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि पुत्र, कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती है. राजद और कांग्रेस नेताओं के मंच से पीएम मोदी की मां के प्रति अपशब्दों का प्रयोग 140 करोड़ भारतीयों और हर मां का अपमान है. नया भारत ऐसी उच्चश्रृंखलताओं को कभी स्वीकार नहीं कर सकता.
मीठा-मीठा गप और कड़वा थू नहीं चलेगा
सीएम योगी ने कहा कि ईवीएम से जब वे (विपक्ष) जीतते हैं, हम स्वीकार कर लेते हैं लेकिन जब भाजपा जीतती है तो वे ईवीएम और वोटर लिस्ट को दोषी ठहराने लगते हैं. मीठा-मीठा गप और कड़वा थू नहीं चलेगा. इंडी गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले विकसित भारत के बैरियर हैं और इन्हें उखाड़ फेंकना है.