उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आज वाराणसी में मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इटावा में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ का वीडियो दिखाते हुए बीजेपी वालों को पागल तक बता दिया. इसके अलावा उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर भी निंदा की.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि हिंसा को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है और बीजेपी वाले हिंसा पर उतारू हैं. अब इन्हें पागल खाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज मामले पर कहा कि चाहे किसी भी संगठन का वह छात्र हो हम उसके साथ मजबूती से हैं. कल हम घायल एबीवीपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जाएंगे.
बागेश्वरधाम वाले बाबा को जनता समझ चुकी है- अजय राय
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अजय राय ने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा धार्मिक स्थल पर राष्ट्रगीत बजाने वाले बयान पर कहा की – सनातन धर्म में यह जो बड़े-बड़े लोग घूम रहे हैं, यह दुकान चलाने वाले लोग हैं. जनता समझ चुकी है जैसे बाबा रामदेव को समझ चुकी है. वैसे ही यह जितने भी बड़े-बड़े बात करने वाले लोग हैं चार्टर्ड प्लेन से घूम रहे हैं. फाइव स्टार होटल में रहते हैं, लाइफ स्टाइल लग्जरी है. जनता इन्हें समझ चुकी है कि यह सिर्फ दिखावटी बनावटी लोग हैं. धर्म को बेचने वाले लोग हैं. बागेश्वर धाम वाले बाबा को पंजाब जाकर आपदा में पीड़ित लोगों की सेवा करनी चाहिए. रामदेव जिस तरह से दुकान चलाते हैं, उसी क्रम में सभी लोग आ रहे हैं.
एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम कहां फटेगा
अजय राय ने वोट चोरी आरोप मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि – हमारे नेता राहुल गांधी ने एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम फटने वाला जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही दिया है. बिहार के अलावा देश के कोने-कोने से लोग अब पूछ रहे हैं कि हमारा वोट किधर गया. और सच में एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी है. इसका केंद्र वाराणसी भी हो सकता है क्योंकि यह बाबा विश्वनाथ की नगरी है और हम लोग इनको मानने वाले हैं. संघ प्रमुख के तीन बच्चे वाले बयान पर कहा कि पहले संघ प्रचारक शादी करें, बच्चे पैदा करें, जनसंख्या बढ़ाएं तब उनके निर्देशों का पालन हो सकेगा.