अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने फैसलों की वजह से बुरी तरह घिर गए हैं. उन्होंने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसका विरोध हो रहा है. अब शिकागो और वॉशिंगटन में लोग सड़कों पर उतरे हैं. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन का कारण कुछ और है. अमेरिका में श्रमिक दिवस पर कई शहरों में ट्रंप की नीतियों का जमकर विरोध हुआ है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनके मेहनत के हिसाब से वेतन मिलना चाहिए.
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘ट्रंप को अब जाना होगा‘ के नारे लगाए. ट्रंप टावर के बाहर नेशनल गार्ड्स को लेकर मुद्दा उठा. प्रदर्शनकारियों ने ‘नो नेशनल गार्ड‘, के नारे लगाए. दरअसल ट्रंप ने कई शहरों में नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर आदेश जारी किया था. उनका कहना था कि वे देश को सुरक्षित बनाना चाहते हैं. ट्रंप ने शिकागो और वॉशिंगटन को क्राइम फ्री बनाने का दावा किया था.
वॉशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को में भारी बवाल
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के खिलाफ शिकागो के साथ-साथ वॉशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान शिकागो में एक महिला कार से उतरी और प्रदर्शनकारियों के सामने ‘डोनाल्ड ट्रंप जिंदाबाद‘ के नारे लगाने लगी. यह देख प्रदर्शनकारियों ने उसे घेर लिया. दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी, लेकिन महिला कुछ ही मिनट बाद चली गई.
टैरिफ को लेकर भी घिरे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया है, लेकिन भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा है. इस तरह उसे कुल 50 प्रतिशत टैरिफ झेलना पड़ रहा है. इसकी वजह से अमेरिका और भारत के बीच दूरी बढ़ गई है. ट्रंप की अपने ही देश में टैरिफ को लेकर आलोचना हो रही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि भारत पर टैरिफ लगाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते पर बुरा असर पड़ेगा.