दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब लगभग तैयार हो चुका है. खबर है कि इसका 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव और दीपावली से पहले इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है. जैसे ही पीएम का समय मिलेगा, उद्घाटन की तारीख तय कर दी जाएगी.
यह एयरपोर्ट केवल हवाई यात्रा का नया केंद्र ही नहीं होगा बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास की बड़ी सौगात भी लेकर आएगा. करीब 29,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. यहां छह रनवे बनाए जाने हैं और पहले चरण में एक रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और कार्गो हब तैयार हो चुके हैं. पहले चरण में हर साल 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों के उपयोग की क्षमता होगी. आने वाले वर्षों में इसकी क्षमता 7 करोड़ यात्रियों तक बढ़ाई जाएगी.
5 राज्यों को मिलेगा लाभ
इस एयरपोर्ट से न सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले को, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के व्यापार और उद्योगों को नई उड़ान मिलेगी. यहां बनने वाले कार्गो हब और एमआरओ (Maintenance, Repair & Overhaul) सेंटर से क्षेत्र का औद्योगिक और लॉजिस्टिक नेटवर्क मजबूत होगा. माना जा रहा है कि इस परियोजना से करीब साढ़े पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. अनुमान है कि इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोग जुट सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न सिर्फ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे बल्कि साथ ही फिल्म सिटी और अन्य विकास योजनाओं की सौगात भी जनता को देंगे.
गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2021 में किया था. इसे स्विस कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) बना रही है. यह एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली) का दबाव कम करेगा और दिल्ली-एनसीआर में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा का नया द्वार बनेगा.
दीपावली से पहले उद्घाटन होने की स्थिति में यह एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी और पूरे क्षेत्र के विकास की नई पहचान बनने जा रहा है.