अमेरिका के कोलोराडो में फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रविवार (31 अगस्त, 2025) को 2 छोटे विमान हवा में टकरा गए. इस विमान में कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ये जानकारी संघीय अधिकारियों और हवाई अड्डे के अधिकारियों की ओर से दी गई है.
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के प्रबंधक टॉम एकर ने कहा कि उन्हें दोपहर से पहले एक निजी विमान और एक एरोबैटिक विमान के बीच टक्कर की सूचना मिली. इसके अलावा उनके पास और कोई जानकारी नहीं थी.
फेडरल एविएशन प्रशासन ने क्या बताया
फेडरल एविएशन प्रशासन ने बताया कि वो सेसना 172 और एक्स्ट्रा फ्लुगज़ेगबाउ ईए 300 विमान के बीच हुई टक्कर की जांच कर रहे हैं. एजेंसी ने कहा कि प्रत्येक विमान में दो लोग सवार थे, लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मॉर्गन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने जारी किया बयान
मॉर्गन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “हम इस दुखद घटना में पीड़ितों के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम उन सभी एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने इस स्थिति में मदद की. इसके अलावा, हम उन नागरिकों का भी धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने अग्निशमन विभाग और प्रथम प्रतिक्रिया दल के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग बुझाने में मदद की.”
मामले में अभी जांच जारी
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) टक्कर के कारणों की जांच कर रहे हैं. अभी तक, इसमें शामिल लोगों के नाम जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि उनके परिजनों को सूचित किया जाना बाकी है. इस पूरे मामले की अभी जांच जारी है.