‘उप रहें, चुप रहें, बिहार की सड़कों पर दें ध्यान’, अखिलेश यादव का सम्राट चौधरी पर पलटवार

# ## National

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने अखिलेश पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तो उनके ऊपर मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव जैसे तीन ‘सुपर मुख्यमंत्री’ थे, और अब उनका कुनबा और बड़ा हो गया है.

अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के इस बयान पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जवाब दिया और सलाह देते हुए कहा कि उप रहें, चुप रहें. इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिहार के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए पटना मेट्रो और सड़कों की स्थिति पर तंज कसा.

सम्राट चौधरी का बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उनके ऊपर तीन सुपर मुख्यमंत्री थे- मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव. अब उनका कुनबा और बड़ा हो गया है. अब क्या करेंगे? अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि क्या वे अपने परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना सकते हैं? सम्राट चौधरी का ये बयान काफी वायरल हुआ.

अखिलेश यादव का पलटवार

अखिलेश यादव ने इस बयान का जवाब अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर के साथ दिया, जिसमें सम्राट चौधरी माइक हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. अखिलेश ने लिखा कि एक सलाह: उप रहें, चुप रहें! पहले अपने राज्य में विकास की ठप्प पड़ी सड़कें बनवाएं, तब देश के सबसे अच्छे और सबसे तेजी से विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे बनवाने वालों के बारे में बोलें और उनसे मेट्रो बनवाने की सलाह लें. तभी पटना मेट्रो का मुंह देख पाएंगे.

बिहार और यूपी के विकास पर बहस

इस जबाब से अखिलेश यादव ने बिहार की सड़कों की खराब हालत और पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर सवाल उठाए है. उन्होंने सुझाव दिया कि सम्राट चौधरी को अपने राज्य के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना चाहिए, बजाय यूपी के विकास कार्यों पर टिप्पणी करने के. अखिलेश यादव बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा में शामिल हुए, जिसके बाद वे भाजपा और NDA नेताओं के निशाने पर हैं.